Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: नवरात्रि को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, BDO, CO और थानाध्यक्ष ने की यह अपील

0 279

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सोमवार से देश भर में नवरात्रि पूजा की शुरूआत हो गई है। लेकिन इसे लेकर सभी जगहों पर प्रशासन भी पहले से ही सतर्क है ताकि किसी तरह के असामाजिक तत्वों से तुरंत निपटा जा सके। कुछ इसी तरह की खबर औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड से भी है। जहाँ रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, अंचलाधिकारी श्रीमती अंजू सिंह व थानाध्यक्ष शशी कुमार राणा ने की।

दूर्गापुजा

इस बैठक में उपस्थित सभी समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से थानाध्यक्ष ने अपील की कि इस पर्व को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा की प्रशासनिक गाइड लाइंस का सभी पूजा समिति के सदस्य पालन करें।

दुर्गापूजा

थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि बिना लाइंसेस के प्रतिमा स्थापित करने पर रोक रहेगी। इसके लिए थाना में पूजा कमेटी के 20 सदस्य अपना आधार कार्ड के फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साईज फोटो व मोबाइल नंबर के साथ फार्म भरकर जमा कर दे। तभी प्रतिमा के स्थापित करने और विसर्जन करने का लाइंसेस दिया जाएगा।

दुर्गापूजा

इस बैठक में उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि पंडाल या जुलूस में ऐसा कुछ भी पोस्टर नहीं लगाएं जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। ऐसा करनेवालों के खिलाफ त्वरित कारवाई की जाएगी।

दुर्गापूजा

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने अपील कि की नवरात्रि पर्व को सभी मिलकर मनाएँ। अगर किसी प्रकार की कोई सूचना मिलती है तो तुरंत प्रशासन को दें। ताकि समय रहते असामाजिक तत्वों से निपटा जा सके। उन्होंने कहा की जो पूर्व में जुलूस निकालने के लिए रास्ता निर्धारित है उसी रास्ते से जुलूस निकालने की अनुमति दी जाएगी और प्रतिमा स्थापना वाले जगह पर ड्राम में पानी और बालू की व्यस्था होना चाहिए ताकी आग लगने पर उसपर काबू पाया जा सके ।

दुर्गापूजा

इस शांति समिति की बैठक में वीपीआई पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर कुमार, अधिवक्ता रविन्द्र कुमार सिन्हा, उतरी उमगा पंचायत के मुखिया विवेक कुमार उर्फ बाबू, पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव, खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डाॅ. रामानंद रविदास, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सरोज राम, ज्ञानदत्त पांडे, समाजसेवी केदार साह, डॉक्टर खुर्शीद अनवर, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, सरपंच मंतोष कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.