Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: 26 जनवरी और वसंत पंचमी को लेकर मदनपुर थाना परिसर में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

0 275

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। ताकि शांतिपूर्ण तरीके से इसे मनाया जा सके। इसी क्रम में मदनपुर थाना परिसर में भी बुधवार को गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर चर्चा की गई।

इस बैठक में पदाधिकारियों द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जो भी सार्वजनिक जगहों पर सरस्वती पूजा की प्रतिमा को स्थापित करेंगे वे इसकी पहले अनुमति लेंगे। बगैर अनुमति के प्रतिमा स्थापित करने पर उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। मूर्ति स्थापित करने के लिए पूजा समितियों को आवेदन देना होगा।इसके बाद उन्हें अनुमति दी जाएगी। जबकि मूर्ति विसर्जन में डीजे एवं फूहर गाने बजाने पर प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने कहा कि हर वर्ष उमगा में श्रध्दालुओं की लाखों की संख्या में भीड़ बसंत पंचमी पर जुटती है। इसे लेकर भी तैयारी की गई है। पुलिस की जगह-जगह तैनाती रहेगी ताकि किसी को भी परेशानी नहीं हो। सुरक्षा के पूरे इंतजाम रहेंगे। वहीं मदनपुर में जीटी रोड के आसपास बेतरतीब तरीके से लगे वाहनों पर भी कारवाई करने की बात कही गई ।

थाना परिसर में आयोजित हुई इस बैठक में सीओ अंजू सिंह, बीडीओ कुमुद रंजन, डॉ. संत प्रसाद, बीजेपी नेता अनिल ठकराल, सरफराज आलम, रवींद्र यादव, भोला मियां, वार पंचायत के मुखिया, एरकी कला के मुखिया, समेत कई मुखिया प्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.