Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: देव मध्य विद्यालय मड़वा चैनपुर में किया गया अभिभावक सह शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

0 213

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मड़वा चैनपुर में गुरुवार यानी 20 अक्टूबर को अभिभावक सह शिक्षक संगोष्ठी (शिक्षा संवाद) का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में बच्चों ने विनम्रतापूर्वक अभिभावकों को तिलक लगा कर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया । बैठक की शुरूआत विद्यालय के वरिष्ठ अभिभावक एवं विद्यालय परिवार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

दीवाली पूजा ऑफर

इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने बच्चों के शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्कारों एवं मूल्यों से युक्त होना चाहिए। अभिभावक बच्चों को समझाने की अपेक्षा उन्हें समझने का प्रयास करें । इसके साथ ही शिक्षको द्वारा विद्यालय की व्यवस्था एवं शिक्षा में सुधार कैसे हो इस पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रथम वर्ग के बच्चों को 1 से लेकर 99 तक कि संख्या पढ़े एवं लिखे , सरल जोड़ घटाव करें, अपने अपठित पाठ्य में से कम से कम चार पांच सरल शब्दों से युक्त छोटे वाक्य पढ़ सकें, अभिभावक घर पर छोटी छोटी कहानियां सुनाए इत्यादि पर भी चर्चा की गई।

अभिभावकों द्वारा इस आयोजन की खूब सराहना की गई। बैठक के अंत मे बसडीहा पंचायत के मुखिया राम जी चौहान भी उपस्थित हुए एवं विद्यालय के विधि व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने अपने स्तर से मिलने वाली सुविधाओं को देने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, शिक्षक पंकज कुमार, राजेश कुमार, सुनीता कुमारी, शिक्षा सेवक विनय रजक के साथ वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अर्पण देवी, सचिव रीता देवी के साथ सभी सदस्यगण भी उपस्थित रहे। साथ ही अभिभावक उमेश सिंह ,भीम सिंह, यमुना सिंह, रामपति राम, सुरेंद्र राम, रंजन कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.