Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: उद्योग मेला में अश्लील डांस का आयोजन करना पड़ गया भारी, निलंबित हुए दो पदाधिकारी

0 483

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले के उद्घाटन राज्य के समीर महासेठ ने किया था। लेकिन अब यह उद्योग मेला विवादों में घिर गया है। दरअसल वहाँ डांस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस डांस कार्यक्रम में खूब अश्लील गाने बजे और बार बालाओं ने इसपर ठुमके लगाए थे। इसे लेकर चौतरफा इसकी आलोचना की जा रही थी। लोग सवाल पूछ रहे थे कि ये कौन से उद्योग मेला का कार्यक्रम है जिसे लोग सपरिवार नहीं देख सकते हैं ?

दीवाली पूजा ऑफर

अब इस मामले में कारवाई की गई है और बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने औरंगाबाद उद्योग केंद्र में पदस्थापित दो उद्योग विस्तार पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है। उनपर उद्योग मेला के दौरान अश्लील डांस आयोजित कराने का आरोप लगा है। निलंबन अवधि के दौरान दोनों पदाधिकारी का रिपोर्टिंग ऑफिस पटना होगा।

निलंबन की जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र औरंगाबाद के महाप्रबंधक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि 14 अक्टूबर को मेला के दौरान हुई अश्लील नृत्य मामले में उद्योग विस्तार पदाधिकारी अरविंद कुमार और रवींद्र कुमार रविशंकर को विभाग के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के बाद उन्हें पटना बुला लिया गया है। औरंगाबाद से उन्हें विरमित कर दिया गया है।

जिला उद्योग केंद्र औरंगाबाद के महाप्रबंधक ने बताया कि 14 अक्टूबर को अनुग्रह इंटर विद्यालय मैदान में उद्योग मेला आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ को शामिल होना था, जिस कारण उन्हें संपर्क पदाधिकारी बनाया गया था। संपर्क पदाधिकारी बनाए जाने के कारण उन्होंने दोनों विस्तार पदाधिकारियों को मेले के संपूर्ण कार्यभार का प्रभार सौंप दिया था।

आपको बता दें कि इन दोनों पदाधिकारियों पर ही मेले के हर तैयारी की जिम्मेवारी दी गई थी। उन्हें जनसंपर्क अधिकारी भी नियुक्त किया गया था। लेकिन जिले में उद्योग कार्यक्रम को दोनों अधिकारियों ने अश्लील कार्यक्रम बना दिया। खैर अब पदाधिकारियों के स्पष्टीकरण के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.