Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: करीब 5 एकड़ में फैली थी करोड़ों की अफीम खेती, SSB ने जेसीबी से की नष्ट

0 1,187

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में पुलिस और एसएसबी के जवानों को नशा की खेती के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के छुछिया और ढावी गांव में पुलिस ने बड़े पैमाने पर लगी अफीम के फसल को नष्ट कर दिया है। यह फसल 5 एकड़ में लगाई गई थी। जबकि इस दौरान एक अभियुक्त छुछिया निवासी राजेन्द्र भोक़्ता को भी गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि अवैध रूप से की जा रही यह अफीम की खेती मक्का और अरहर के फसल में की जा रही थी । जिसके कारण से पता नहीं चल रहा था। हालांकि जेसीबी से अब इसे नष्ट कर दिया गया है। वहीं इस कारवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है।

औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मंगलवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मदनपुर थाना के बादम और देव प्रखंड में ढ़िबरा थाना के छुछिया, ढाबी एवं महुआ गांव के जंगली इलाके में अफीम की खेती किये जाने की खुफिया जानकारी मिली थी। इस सूचना की सत्यता का मुखबिरों से पता लगाया गया। तब जाकर पता चला कि इन इलाकों में जंगली-पहाड़ी इलाके से नशीले पदार्थ अफीम की खेती हो रही है।

वहीं इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि अफीम की फसल अगर पुलिस के द्वारा नहीं नष्ट की जाती तो इससे नशा का कारोबार जिले में फैलता और लोगों की जिंदगी बरबाद होती। वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस नशे के फसल के पीछे माफिया छुपे हुए हैं जो इसे लालच देकर बढ़ावा देते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.