Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Nagar Chunav Update: औरंगाबाद डीएम-एसपी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा लगतार बूथों का निरीक्षण, इतना प्रतिशत हुआ मतदान

0 129

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले अंतर्गत विभिन्न नगर निकायों के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। किसी जगह से अबतक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। औरंगाबाद जिले के विभिन्न नगर निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

1.

औरंगाबाद Poll percentage till 11:00AM is 24.05 percent 

2.

औरंगाबाद Poll till 1:00PM is 39.74 percent.

वोटर

आपको बता दें कि आज बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 224 में से 156 नगर निकायों में मतदान हो रहा है। इसमें नगर परिषद के 68 और नगर पंचायत 88 क्षेत्र हैं। सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। औरंगाबाद जिले के विभिन्न निकायों की पूरी लिस्ट देखें. . . .

औरंगाबाद अबतक

आदर्श मतदान केंद्र,पिंक मतदान केंद्र,चलंत मतदान केंद्र 10 एवं आंगनबाड़ी केंद्र 11,बारुण में भ्रमण की तस्वीर. .

पिंक मतदान केंद्र

नबीनगर में पिंक बूथ का निरीक्षण करते निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन। साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।

पिंक मतदान केंद्र

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यादव कॉलेज, औरंगाबाद में अवस्थित पिंक बूथ का निरीक्षण।

डीएम -एसपी द्वारा पिंक बूथों का निरीक्षण

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जसोइया में अवस्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण।

डीएम -एसपी निरीक्षण करते
SDM एवं अन्य अधिकारी द्वारा निरीक्षण

Leave A Reply

Your email address will not be published.