BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
Nagar Chunav Update: औरंगाबाद डीएम-एसपी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा लगतार बूथों का निरीक्षण, इतना प्रतिशत हुआ मतदान
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले अंतर्गत विभिन्न नगर निकायों के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। किसी जगह से अबतक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। औरंगाबाद जिले के विभिन्न नगर निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी
1.
औरंगाबाद Poll percentage till 11:00AM is 24.05 percent
2.
औरंगाबाद Poll till 1:00PM is 39.74 percent.
आपको बता दें कि आज बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 224 में से 156 नगर निकायों में मतदान हो रहा है। इसमें नगर परिषद के 68 और नगर पंचायत 88 क्षेत्र हैं। सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। औरंगाबाद जिले के विभिन्न निकायों की पूरी लिस्ट देखें. . . .
आदर्श मतदान केंद्र,पिंक मतदान केंद्र,चलंत मतदान केंद्र 10 एवं आंगनबाड़ी केंद्र 11,बारुण में भ्रमण की तस्वीर. .
नबीनगर में पिंक बूथ का निरीक्षण करते निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन। साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यादव कॉलेज, औरंगाबाद में अवस्थित पिंक बूथ का निरीक्षण।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जसोइया में अवस्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण।