BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: अगर आपकी हैसियत बाईक और कार खरीदने की नहीं है तो भी आप इसके मालिक बन सकते हैं। बिहार में आपको 2000 में मोटर साइकिल और डेढ़ लाख में एसयूवी मिल सकती है। दरअसल, बिहार में हर महीने शराब तस्करी के मामले में ऐसे ढेरों वाहन जब्त किए जाते हैं।
बिहार में शराब का सेवन और व्यापार पूर्णत: प्रतिबंधित है। इसलिए थानों में शराब तस्करी में जब्त वाहनों की भरमार रहती है। सरकार नियमित अंतराल पर इन वाहनों को नीलामी प्रक्रिया के जरिए हटाती रहती है। सरकार की ओर से नीलामी में ये वाहन बाजार दर से काफी कम कीमत पर मिल जाते हैं। अब कुछ इसी तरह की खबर औरंगाबाद जिले से भी है। जहाँ शराब में जप्त वाहनों की नीलामी होनी है।
दरअसल औरंगाबाद जिले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत जप्त वाहनों के नीलामी के संबंध में अधीक्षक उत्पाद, सीमा चौरसिया ने बताया की अवैध शराब के परिवहन में जप्त राज्यसात वाहनों की नीलामी आगामी 13 अक्टूबर को नगर भवन औरंगाबाद में होने वाली है, जिसमें 213 वाहनों की नीलामी की जाएगी
उन्होंने बताया कि यह सभी वाहन स्क्रैप श्रेणी के हैं, जिनका पुनः निबंधन नहीं होगा। बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत जप्त वाहनों की नीलामी अब सार्वजनिक नीलामी के रूप में होगी।
इसके पूर्व वाहनों की नीलामी ऑनलाइन Mstc पोर्टल के माध्यम से की जा रही थी। परंतु अब ऑफलाइन आम नीलामी के माध्यम से सभी लोग वाहनों की नीलामी में भाग ले सकेंगे जोकि बाजार से काफी कम मूल्य पर मिलेगी।
Abhay kumar village Maukuber post Haldharpur district mau Uttar Pradesh 8127255236