Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: 2000 में मोटरसाइकिल और 20 हजार में मिल सकती है फ़ोर व्हीलर, 213 जप्त वाहनों की होगी नीलामी

1 4,566

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अगर आपकी हैसियत बाईक और कार खरीदने की नहीं है तो भी आप इसके मालिक बन सकते हैं। बिहार में आपको 2000 में मोटर साइकिल और डेढ़ लाख में एसयूवी मिल सकती है। दरअसल, बिहार में हर महीने शराब तस्‍करी के मामले में ऐसे ढेरों वाहन जब्‍त किए जाते हैं।

दीवाली पूजा ऑफर

बिहार में शराब का सेवन और व्‍यापार पूर्णत: प्रतिबंधित है। इसलिए थानों में शराब तस्‍करी में जब्‍त वाहनों की भरमार रहती है। सरकार नियमित अंतराल पर इन वाहनों को नीलामी प्रक्र‍िया के जरिए हटाती रहती है। सरकार की ओर से नीलामी में ये वाहन बाजार दर से काफी कम कीमत पर मिल जाते हैं। अब कुछ इसी तरह की खबर औरंगाबाद जिले से भी है। जहाँ शराब में जप्त वाहनों की नीलामी होनी है।

दरअसल औरंगाबाद जिले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत जप्त वाहनों के नीलामी के संबंध में अधीक्षक उत्पाद, सीमा चौरसिया ने बताया की अवैध शराब के परिवहन में जप्त राज्यसात वाहनों की नीलामी आगामी 13 अक्टूबर को नगर भवन औरंगाबाद में होने वाली है, जिसमें 213 वाहनों की नीलामी की जाएगी

उन्होंने बताया कि यह सभी वाहन स्क्रैप श्रेणी के हैं, जिनका पुनः निबंधन नहीं होगा। बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत जप्त वाहनों की नीलामी अब सार्वजनिक नीलामी के रूप में होगी।

इसके पूर्व वाहनों की नीलामी ऑनलाइन Mstc पोर्टल के माध्यम से की जा रही थी। परंतु अब ऑफलाइन आम नीलामी के माध्यम से सभी लोग वाहनों की नीलामी में भाग ले सकेंगे जोकि बाजार से काफी कम मूल्य पर मिलेगी।

1 Comment
  1. Abhay kumar says

    Abhay kumar village Maukuber post Haldharpur district mau Uttar Pradesh 8127255236

Leave A Reply

Your email address will not be published.