Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Aurangabad: 15वें वित्त आयोग के सदस्यों ने सिरिस स्थित हेल्थ वैलनेस सेंटर का किया निरीक्षण

0 141

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: भारत सरकार के अंतर्गत गठित पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत जिले में गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति के सदस्यों ने गुरुवार को बारुण प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का एक्सपोजर विजिट किया.

बजाज महाधमाका ऑफर

उक्त आशय की सूचना देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी द्वारा बताया गया कि पंद्रहवें वित्त आयोग के अंतर्गत इंस्पेक्टर ग्रांट के क्रियान्वयन एवं निरीक्षण हेतु जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है. दिशा निर्देशानुसार उक्त समिति के सदस्यों को जिले में कराए जाने वाले गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में उन्मुखीकरण किया जाता है. इसी क्रम में गुरुवार को बारुण प्रखंड के सिरिस ग्राम में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का एक्स्पोज़र विजिट जिला पार्षद किरण सिंह एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया.

इस विशेष विजिट के क्रम में सदस्यों द्वारा संस्थान के अंतर्गत दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी ली. बारुण प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा के द्वारा भ्रमणकारी दल के सदस्यों को बताया गया कि चौबीस घंटे सातों दिन वैलनेस सेंटर खुली रहती है. यहाँ डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही साथ संस्थान में ओपीडी, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, दवा वितरण, पैथोलॉजी सहित छः शैया के वार्ड की व्यवस्था है.

इस दौरान संस्थान के चिकित्सक डॉ कुसुम सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिक उपेंद्र कुमार चौबे, डेवलपमेंट पार्टनर केयर इंडिया के टीम लीडर रितेश कुमार तथा जपाइगो संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ.रुपाली रैना सहित अन्यान्य चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.