Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड अन्तर्गत उत्तरी उमगा पंचायत की भावी मुखिया प्रत्याशी मालती देवी ने तेज किया जनसंपर्क अभियान

0 328

 

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं । कुछ चरणों के मतदान के रिजल्ट आने के बाद से प्रत्याशियों के प्रचार में तेजी आई है। सभी प्रत्याशी अपने पंचायत के मतदाता के घर- घर जाकर जनसम्पर्क कर रहे हैं । चुनाव को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इसी क्रम में औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अन्तर्गत उत्तरी उमगा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशियों के भी प्रचार-प्रसार के कार्य में तेजी आई है। शुक्रवार को उतरी उमगा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी मालती देवी (सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व उत्तरी उमगा पंचायत समिति सदस्य  कौशल किशोर प्रसाद की पत्नी) भी प्रचार-प्रसार के कार्य में व्यस्त दिखीं । उन्होंने शुक्रवार को पूर्णाडिह गाँव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया ।

इस दौरान वे पूर्णाडिह में ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हुईं । साथ ही उन्होंने सभी ग्रामीणों से वादा किया की अगर वे चुनाव जीतती हैं तो गाँव में विकास के अधूरे कार्य को पूरा करेंगी । वे आधारभूत संरचना के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगी। वे रोजगार से जुड़े कार्यों को भी प्राथमिकता देंगी । उन्होंने ग्रामीणों से उनके समर्थन में मतदान करने की अपील की।

 

मुखिया प्रत्याशी मालती देवी ने इस दौरान बातचीत में बताया की उनकी प्राथमिकता गरीबों के लिये इंदिरा आवास बनवाना , गाँव की टूटी-फूटी सड़कें बनवाना , नालियों का निर्माण करना, शौचालय का निर्माण करवाना , कच्चे रास्ते और वृद्धा पेंशन जैसे कार्य हैं । जो वें पूरा करेंगी। इस दौरान चुनाव प्रचार में उनके साथ राजा सम्राट, शिवकुमार और सोनू सहित कई समर्थक उपस्थित रहे ।

आपको बता दें कि बिहार के औरंगाबाद जिले अन्तर्गत  मदनपुर प्रखंड में सातवें चरण में मतगणना होनी है। जबकि चुनाव की तारीख इसके लिये 15 नंवबर तय की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.