Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा, किया गया जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

0 48

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, सिविल सर्जन डा. कुमार वीरेंद्र प्रसाद एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों द्वारा जिले में 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किए जाने के मद्देनजर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सोमवार को रवाना किया गया।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. अगले सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए भारत सरकार से गठित केंद्रीय दल कॉमन रिव्यू मिशन का आगमन जिले में होगा.

साथ ही साथ मधुमेह के प्रति वैश्विक जागरूकता हेतु विश्व मधुमेह दिवस का भी आयोजन किया गया. बैठक के दौरान राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज के प्रमाणीकरण हेतु प्राप्त मेडल जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रदान किया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.