Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: 1364 करोड़ रुपये से बिहार में होगा कोयल नहर का इस माह से पुनर्निर्माण

0 336

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: कोयल नहर से जुड़े जिले औरंगाबाद के लोगों के लिए बड़ी खबर है। बिहार में अब इसका निर्माण कार्य शुरू होनेवाला है। बिहार में 1364 करोड़ रुपये की लागत से इस कोयल नहर का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए विभाग के अधिकारियों की एक टीम गठित कर दिया गया है जो डीपीआर तैयार कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड व बिहार बॉर्डर के 103 आरडी से लेकर गया जिला स्थित नहर के अंतिम छोर तक 357.9 आरडी तक कोयल नहर का पुनर्निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए सरकार के द्वारा 1364 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

बता दें की इस कोयल नहर के निर्माण को लेकर बिहार सरकार के इंजीनियर इन चीफ व कमिश्नर को अग्रसरित कर दिया गया हैं। दो सप्ताह के अंदर सभी तरह के कागजी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद इस नहर का निर्माण कार्य शुरू होगा।

जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च अप्रैल माह से कोयल नहर का पुनर्निर्माण कराया जायेगा। इस नहर की मरम्मत की जाएगी। वहीं इस नहर पर मौजूद पुल-पुलिया से लेकर कल्वर्ट आदि तक के कार्य शुरू किये जाएंगे। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

गौरतलब हो कि इस कोयल नहर के निर्माण के लिए लंबे समय से किसानों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा मांग की जा रही है। अगर इसका निर्माण हो जाता है तो किसानों को हजारों एकड़ कृषि कार्य में फायदा पहुंचेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.