Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: खिरियावां निवासी की पिकअप टक्कर में हुई मौत, आज की गई अंत्येष्टि, परिजनों में मचा कोहराम

0 345

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत बुधवार को सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग की पिकअप के चपेट में आने से उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह सड़क पार कर रहा था। मृतक की पहचान 62 वर्षीय बेनी भगत के रूप में की गई है। जो खिरियावां का रहने वाला है। जबकि घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया मोड़ की है।

मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जुटे ग्रामीण

परिजनों द्वारा दुर्घटना के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल मदनपुर में भर्ती कराया। लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह जानवरों को चारा देने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार पिकअप के चपेट में आ गये। घटना के बाद चालक पिकअप वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे और पड़रिया मोड़ के समीप रफीगंज मदनपुर पथ को जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और केदार साह समेत कई समाजसेवियों के सहयोग से समझाकर सड़क जाम हटवाया गया। वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया है।जबकि पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है। पिकअप पूर्णाडीह निवासी का बताया जा रहा है। वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव ने कहा कि मृतक को जो भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है वह उनके परिजनों को दिया जाएगा।

आपको बता दें कि मृतक का बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। सभी परिजनों के पहुंचने के बाद शव का आज सुबह श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव, समाजसेवी केदार साह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.