Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: रफीगंज में जाप नेता समदर्शी ने किया फूटबॉल खेल का उद्घाटन

0 258

 

बिहार नेशन: रफीगंज शहर के अब्दुलपुर में पंचपुला के निकट निजी खेल मैदान में टाउन टीम के द्वारा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी (लो०) के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ने नगर पंचायत के पूर्व उप मुख्य पार्षद हरेद्र कुमार, समाजसेवी एवं टीम के संरक्षक राजू गुप्ता, निजी शिक्षक रंजीत यादव, पूर्व वार्ड पार्षद अनिल कुमार गौतम, लोजपा नेता विनोद कुमार, भावी प्रत्याशी  संतोष कुमार,रमेश यादव, दवेंद्र सिंह के उपस्थिति में  फीता काटकर एवं फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किया गया।

खेल का शुभारंभ राष्ट्रगान के बाद हुई। खेल में मुकाबला रफीगंज के अमरपुरा (पूर्व) एवं गया जिले के गुरारू के बीच खेला गया। इस फुट बॉल मैच में अध्यक्षता एवं संचालन राजू गुप्ता ने किया ।कमेंट्री विनोद कुमार ने किया।

वहीं दर्शकों को संबोधित करते हुए समदर्शी ने बताया कि फुटबॉल खेल सरकार के उपेक्षा और कुपोषण के कारण प्रायः लुप्त होता जा रहा है। फिर भी रफीगंज के नागरिक और खिलाड़ी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। दैनिक जीवन में मूलभूत आवश्यकता भोजन वस्त्र आवास के साथ-साथ खेल का भी होना जरूरी है। खेल का उद्देश्य गांव घर में छिपी प्रतिभा को उभारना एवं राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ कर एक जिम्मेवार नागरिक बनाना है, खेल आपसी एकता भाईचारा सौहार्द का प्रतीक है। इससे शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है।

इस मौके पर खेल परिसर के मालिक रामेश्वर यादव, संजय यादव तथा खेल प्रेमी संतोष कुमार यादव, प्रियांशु कुमार सिंह, निर्देशक मंटू कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, सचिव ख़्वाजा अतीक राजा, कैप्टन शम्भू यादव खेल प्रेमी और जापलो स्थानीय नेता मुन्ना कुमार राजीव कुमार, भगवान प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.