Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मणिपुर की घटना को लेकर जाप ने किया प्रदर्शन, रमेश चौक पर फूंका PM और CM का पुतला

0 129

 

बिहार नेशन: मणिपुर से महिला को नग्नवस्था में पैरेड कराने का वीडियो सामने आने के बाद देश भर में लोग आक्रोशित हैं। जगह-जगह प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं सीएम एन वीरेन सिंह के बेतुके बयान की आलोचना हो रही हैं। इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की ज़िला इकाईयों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं । इस मामले को लेकर जाप के कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद में शनिवार की संध्या जिला परिषद कार्यालय से रमेश चौक तक पैदल मार्च किया। वहीं इसके बाद पीएम मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन किया। इस घटना को लेकर प्रदर्शनकारी पुरुषों एवं महिलाओं में काफी आक्रोश था।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाव का झूठा नारा देनेवाले मोदी सरकार की पोल खुल गई है। मोदी सरकार का चेहरा बेनकाब हो चुका है। ये केवल नारेबाज़ी करने वाले लोग हैं। महिलाओं की सुरक्षा से इनका कोई लेना देना नहीं है। आज महीनों से मणिपुर में जनजातीय तथा गैर जनजातीय के बीच हिंसा हो रही है। शांति बहाल करने की दिशा में भाजपा सरकार को जहां पहल करनी चाहिए वहाँ जिम्मेदारियों से बचने के लिए सीएम एन वीरेन सिंह वाहियात बयान बाजी कर रहे हैं। वे कहते हैं कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश में होती रहती हैं। यह काफी निंदनीय घटना है। इस पर सरकार को सख्त से सख्त नियम बनाने होंगे और कठोर कार्रवाई करनी होगी।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद ई. सुरेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव, जन अधिकार युवा परिषद प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलु यादव, निवर्तमान युवा जिला अध्यक्ष उमेश यादव, छात्र जाप प्रदेश महासचिव पंकज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता छात्र रंजन कुमार यादव, कार्यालय सचिव रामजन्म यादव, शिवपूजन, धनंजय, अभिजीत यादव, प्रवेश साव, युवा जिला प्रवक्ता विक्की यादव, धनंजय मालाकार, प्रखड अध्यक्ष रामपुकार गुप्ता, महिला जाप जिला अध्यक्ष शांति देवी समेत सैकड़ों जाप नेता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.