BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मध्य विद्यालय नदी घाटी, औरंगाबाद में शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला अग्निशमन सेवा की टीम पहुंच कर बच्चों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं एवं अगलगी से बचने का कौशल बताया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार मणिकांत ने मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे- वज्रपात, चक्रवात, लू, आँधी-तूफान, रेल एवं सड़क दुर्घटना , नाव दुर्घटना, बाढ़, अगलगी, भगदड़ , बाल सुरक्षा अधिकार, डायरिया आदि से बचाव के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आपदाओं से बचने के तरीकों को जानकर उससे होने वाले नुकसान को बहुत कम किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को कहा कि आपको शनिवार के दिन विद्यालय में जिन आपदाओं के बारे में जानकारी मिलती है। उनके बारे में आप परिवार के सदस्यों के अलावा पांच व्यक्तियों को जरूर बताएं। ऐसा करने से आपदाओं से होने वाली घटनाओं को कम किया जा सकता है। बच्चों ने हाथ उठाकर इसका समर्थन किया। साथ ही यह बताया गया कि ऐसा करने से हम समुदाय को जागरूक कर सकते हैं। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि बच्चे ही आपदा के ब्रांड एंबेसडर हैं। दुर्घटनाएं लापरवाही के कारण ही होती है। सावधानी बरत कर दुर्घटनाएं टाली जा सकती हैं।
अग्निशमन पदाधिकारी गुरुहांशदा और अग्निक रवि कुमार ने अगलगी से बचने का मॉक ड्रिल किया । गैस सिलेंडर में लगी आग को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है इसके बारे में मॉक ड्रिल किया गया। उन्होंने बच्चों से भी मॉक ड्रिल कराया। उन्होंने समझाया कि हवा , प्रज्वलन ताप और ज्वलनशील पदार्थों में से किसी एक को हटाकर आग पर काबू पाया जा सकता है। मॉक ड्रिल में भाग लेकर बच्चे खूब उत्साहित थे। मौके पर विद्यालय के हेड मास्टर,स्वेता सिंह,हेमा सिंह,शिक्षिका,संजय कुमार शिक्षक एवं अग्निक जयप्रकाश,अरविंद ,एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।