Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर में विहिप ने केदारनाथ जा रहे पदयात्री का किया भव्य स्वागत

0 181

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर में विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख डॉक्टर संत प्रसाद एवं जिला सह मंत्री नवीन पाठक ने मृगांबर सुब्रति पदयात्री का भव्य स्वागत एवं विदाई किया। बता दें कि सुब्रति जगन्नाथपुरी के रहने वाले हैं। वे जगन्नाथ पुरी से केदारनाथ तक की यात्रा 3000 किलोमीटर की दूरी को पैदल पूरा कर रहे हैं। इन्होंने देश में धर्म संस्कार संस्कृति पर हो रहे हमलों से बचाव के लिए एवं मनुष्यों में ज्ञान के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना के लिए संकल्प लिया है।

ये यात्री जगन्नाथ पुरी से काशी विश्वनाथ पशुपतिनाथ होते हुए केदारनाथ तक जाएंगे। इन्होंने गुरुवार को मदनपुर धर्मशाला में रात्री निवास एवं सुबह सभी मंदिरों का दर्शन के पश्चात आगे की यात्रा प्रारंभ की।

वहीं विभाग प्रमुख डॉक्टर संत ने यात्री को विदाई देते हुए कहा कि वे उनके लिए बिहार के बॉर्डर तक सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं । अगर बीच में इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो वे हमसे संपर्क करें।
इस दौरान नवीन पाठक, डा संत प्रसाद, अमित जायसवाल, बंटी जय सवाल, विवेक कुमार समेत कई लोगों ने उनका स्वागत किया और विदाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.