Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जिला परिषद् सदस्यों का अहम निर्णय, सभी 28 जिला परिषद क्षेत्रों में एक-एक पुस्तकालय का होगा निर्माण, शशि भूषण शर्मा की लगेगी परिसर में मूर्ति

0 526

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद के सभागार में जिला परिषद के अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में 15 वे वित्त आयोग की राशि 12 करोड़ 30 लाख रुपये से जिले में विभिन्न विकास योजनाओं की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर विकास की गति को तेज करने का निर्णय लिया गया । इसके साथ ही षष्ठम राज्य वित्त आयोग की राशि से जिले के कुछ विद्यालयों में एवं सभी 28 जिला परिषद क्षेत्रों में एक-एक पुस्तकालय बनाने का निर्णय लिया गया। औरंगाबाद शहर के प्रियव्रत पथ में दुकान बनाकर स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार सृजन हेतु दुकान आवंटित की गई।

जिला परिषद् बैठक

वहीं कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में जिले में खरीफ मौसम में किसानों को उर्वरक सही समय और सही कीमत पर उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड स्तर पर प्रखंड निगरानी समिति की बैठक कर पारदर्शी तरीके से किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा जिले के अग्रणी बैंक मैनेजर द्वारा युवकों को बैंकों द्वारा सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा साख जमा अनुपात पर और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में दिवंगत शशि भूषण शर्मा सदस्य जिला परिषद का जिला परिषद परिसर में उनकी मूर्ति लगाने हेतु निर्णय लिया गया। साथ ही औरंगाबाद के दानी बीघा में जो नवनिर्मित बस स्टैंड है वहां पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव की आदमकद प्रतिमा लगाने का उपस्थित पार्षदों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया।

इस बैठक में जिला पार्षद शंकर यादव, अनिल यादव, किरण सिंह, गायत्री देवी, रेखा देवी, शोभा कुमारी, सुरेंद्र यादव, प्रदीप चौरसिया सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।

अंत में जिला परिषद के दिवंगत सदस्य शशि भूषण शर्मा की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया और साथ ही जिला परिषद के संविदा कर्मी महेश्वर मोची आत्मा की शांति के लिए भी 2 मिनट का मौन रखकर बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.