Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

0 387

 

अनिल कुमार

बिहार नेशन:  मुफसील थाना क्षेत्र के कनबेहरी गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंग्रेजी शराब से लदे एक कंटेनर वाहन पलट जाने के कारण चालक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के कुछ ही छन बाद आस-पास के लोगों के सहयोग से उसे सुरक्षित स्थान पर लाया गया।

हमीद अख्तर उर्फ सोनू, मुखिया प्रत्याशी, ग्राम पंचायत, मदनपुर

 

थानाध्यक्ष देवानंद राउत ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही हम दल बल के साथ कनबेहरी गांव पहुंचे और घायल चालक को इलाज करा कर पूछ ताछ किया जिसमें उसने खुद को सोनीपत (हरियाणा) निवासी बिजेन्द्र बताया है।

कंटेनर में लगभग 2000 हजार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसमें कुछ दुर्धटना के दौरान नष्ट हो गये। मामले में चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.