Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर निम्न प्रतिभागियों एवं संस्थानों को किया गया पुरस्कृत

0 141

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह-11 जनवरी से 17 जनवरी, 2023 तक मनाया गया। इसके संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवल  के द्वारा परिवहन कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में निम्न प्रतिभागियों एवं संस्थानों को सम्मानित किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता
विजेता:
1. प्रियांशु कुमारी, पिता मृत्युंजय सिंह , एस0एन0 सिन्हा काॅलेज, औरंगाबाद – प्रथम
2रानी कुमारी, पिता लखन राम, रामलखन सिंह यादव काॅलेज, औरंगाबाद – द्वितीय
3 प्रिती कुमारी, पिता महाविर प्रसाद, किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय – तृतीय

स्लोगन प्रतियोगिता
विजेता:
1 विकास कुमार, पिता सुनिल सिंह एस0एन0 सिन्हा काॅलेज, औरंगाबाद प्रथम
2 शिखा सिंह , पिता जयप्रकाश आर्या, किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय, औरंगाबाद द्वितीय
3 भानु कुमार, पिता मनोज भगत, रामलखन सिंह यादव काॅलेज, औरंगाबाद तृतीय

सम्मानित होने वाली संस्था:
क्र0 संस्था का नाम विवरण
1 आई0डी0टी0आर0, औरंगाबाद सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग हेतु
2 श्री सीमेंट लिमिटेड, औरंगाबाद सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग हेतु
3 ठिठोली, सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण संस्था, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग हेतु
4 पथ प्रदर्शक स्वंय सेवी संस्था, औरंगाबाद रक्तदान शिविर आयोजन हेतु

Leave A Reply

Your email address will not be published.