Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर में अवैध बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों पर भारी जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज

0 256

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में इन दिनों विधुत की अवैध चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कई लोग चोरी से कनेक्शन कर बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े जा रहे हैं तो कई बाइपास कर बिजली की चोरी में उपभोक्ता पकड़े जा रहे हैं। लेकिन पकड़े जाने पर उनसे भारी जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। ताजा मामला जिले के मदनपुर प्रखंड के मदनपुर से जुड़ा है। जहाँ मंगलवार को विद्युत आपूर्ति शाखा मदनपुर के कनीय अभियंता विजय शंकर सिंह द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ इलाके में सघन छापेमारी की गई। इस छापेमारी में दो लोगों को पकड़ा गया है और दोनों के खिलाफ जुर्माना लगाकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई है।

इस मामले में कनिय अभियंता विजय शंकर सिंह ने बताया कि, दुर्गा चौक मदनपुर बाजार निवासी दिनेश विश्वकर्मा के घर छापेमारी की गयी तो सर्विस तार मे टोका फंसाकर अपने घर मे बिजली चोरी कर रहे थे।उनके ऊपर 55935 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए मदनपुर थाना कांड संख्या -285/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

सीएसपी

जबकि दूसरे मामले में संघत रोड मदनपुर निवासी जगदीश चौधरी के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप मे 7238 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही इनके खिलाफ थाना कांड संख्या -286/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

इस मामले में मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है जिसके खिलाफ कारवाई की जा रही है।  बता दें कि इस छापेमारी अभियान में बिजली विभाग के सहायक अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.