Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: DPM ने किया पहड़पुरा, वार, कनबेहरी और नौगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण

0 230

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा आज जिले के चार संस्थानों का भ्रमण किया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीपीएम द्वारा यह बताया गया कि आज मदनपुर प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहड़पुरा एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर, वार के साथ-साथ सदर प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ़ एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर कनबेहरी का औचक निरीक्षण किया गया.

बजाज महाधमाका ऑफर

निरीक्षण के क्रम में सभी संस्थान खुले मिले किंतु वहां कुछ कमियां पाई गई जिस के संबंध में संबंधित संस्थान के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा तत्काल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए तथ्यों को साझा किया गया. यह पाया गया कि टीकाकरण कार्य योजना के अनुश्रवण की कमी के कारण मदनपुर प्रखंड के आमिर बीघा एवं बिलासपुर में आज टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं हुआ हो सका.

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ़ मे भ्रमण के समय कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे वहीं पहरपुरा के चिकित्सक डॉ सानिया श्रुति इस माह मात्र चार दिन उपस्थित पाई गई. संस्थानों में दवाइयों की भी उपलब्धता में कमी पाई गई. कुछ उपकरण खराब स्थिति में भी पाए गए.

डीपीएम मो. आलम द्वारा बताया गया कि सकारात्मक उद्देश्यों को लेकर भ्रमण किया जा रहा है. मुख्य लक्ष्य यह है कि संस्थानों को नियमित रूप से खोला जाए तथा कल्याणकारी सरकार द्वारा प्रदत स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को मिले. भ्रमण के क्रम में जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी एवं यूनिसेफ के अधिकारी मो. कामरान खान साथ रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.