Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: न जानें, कब होगा इनकी समस्याओं का समाधान! समिति प्रतिनिधि संजीव सिंह ने की हैंडपंप लगवाने की मांग

0 132

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सैलवां महादलित टोला के वार्ड नंबर 11 में पीने की पानी की समस्या बरकरार है। लगातार इस वार्ड में पीने की पानी की समस्या को लेकर आवाज उठा रहे बनिया पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने एकबार फिर से इस समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष उठाया है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि इस वार्ड की समस्या को जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि सैलवां महादलित टोला पासी समाज के परिवार को पीने का पानी मिल सके।

पानी की समस्या

उन्होंने कहा कि इस वार्ड में उक्त जगह पर पासी समाज के सीताराम चौधरी, कईल चौधरी, मनोज चौधरी, शिव चौधरी सहित कई लोग वर्षों से घर बनाकर स्थाई रूप से पूरा परिवार रहते हैं। लेकिन इनके पीने के लिए पानी की समस्या बरकरार है। ये सभी परिवार आज भी पीने के लिए पानी हाफ किलोमीटर की दूरी तय कर सैलवां डोम टोली स्थित सरकारी हैंडपंप से ढोकर लाते हैं। सरकारी स्तर पर इनके लिए कोई भी सुविधा नहीं आजतक मिली है। इनलोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या आनेवाले दिनों में गर्मी के समय में होती है। जब इन्हें पीने का पानी नहीं मिल पाता है।

पानी की समस्या

उन्होंने बताया कि वे लगातार इस प्रयास में जुटे हुए हैं ताकि इन महाद्लित परिवार को पीने का पानी मिले। इसके लिए लगातार अधिकारियों के पास पत्र भी लिख रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.