Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: श्री सिमेन्ट के चिकित्सकों द्वारा कुल 72 चालकों को दिया गया फर्स्ट एड एवं प्री हाॅस्पीटल का प्रशिक्षण

0 70

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में सड़क सुरक्षा सप्ताह- 2023 के अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा आज सोमवार को श्री सिमेन्ट, औरंगाबाद के परिसर में चालकों हेतु फर्स्ट एड एवं प्री हाॅस्पीटल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। श्री शैलेश कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्री विजयन्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद तथा श्री मनिष कुमार, जिला नजारत उप समाहत्र्ता, औरंगाबाद द्वारा संयुक्त रूप से फर्स्ट एड एवं प्री हाॅस्पीटल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री सिमेन्ट, औरंगाबाद के यूनिट हेड श्री अनिल शर्मा, आई0डी0टी0आर0 के ऐडमिन इंचार्ज श्री बिपिन करण, परिवहन विभाग के श्री अमरजीत कुमार, प्रोग्रामर एवं श्रीसिमेन्ट के श्री अरूण चोपड़ा, अतिरिक्त प्रबंधक, विजय निशांत, नरेश कुमार नगर मौजूद रहे। श्रीसिमेन्ट के चिकित्सकों द्वारा कुल 72 चालकों को फर्स्ट एड एवं प्री हाॅस्पीटल का प्रशिक्षण दिया गया।

चालकों को बताया गया कि किस प्रकार सड़क सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाना है, भारी वाहन चालकों को बताया गया कि रोड संकेतकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाया जाय। मौके पर उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चलाने तथा बिना सीटबेल्ट बांधे चारपहिया वाहन नहीं चलाने का शपथ दिलाया गया।

वहीं एक अन्य खबर में सड़क सुरक्षा सप्ताह- 2023 के अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा सोमवार को प्रावधानों के अनुसार ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की जाँच एवं अंकेक्षण आई0डी0टी0आर0, जसोईया मोड़, औरंगाबाद में की गयी। इस जाँच अभियान में श्री शैलेश कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.