Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम सौरभ जोरवाल ने अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों को प्रदान किया प्रगति पत्रक

0 206

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में हाल ही में संपन्न अर्धवार्षिक परीक्षा के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल ने प्रगति पत्रक प्रदान किए। इस दौरान बच्चे जिलाधिकारी के हाथों से प्रगति पत्रक प्राप्त कर बेहद आह्लादित थें। जिलाधिकारी ने बच्चों को निरन्तर जीवन में सीखने के लिए प्रयत्नशील बने रहने का सुझाव दिया।

मौके पर मौजूद डीईओ संग्राम सिंह ने बताया कि आज ही पुरे बिहार में एक साथ बच्चों को रिजल्ट दिया जा रहा है और यह सुखद अवसर है कि जिलाधिकारी महोदय बच्चों के इस रिजल्ट डे पर अनुग्रह स्कुल में उपस्थित होकर उत्सव के माहौल में अंक पत्र प्रदान कर रहे हैं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा रिजल्ट डे को भावपरक बनाने के लिए परिसर की विशेष साज सज्जा करवाई गई थी। बच्चों के द्वारा वर्गों का विशेष सजावट किया गया था। बच्चियों ने सूंदर रंगोलियों का भी निर्माण किया थे। प्रधानाध्यापक ने बताया की कोरोना के उपरांत तेजी से प्राथमिक शिक्षा मुख्य धारा में लौट रही है और बच्चों ने परीक्षा में काफी अच्छा किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.