Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम सौरभ जोरवाल ने किया राजकीय अंबेडकर बालिका प्लस 2 आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

0 131

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा आज सोमवार को राजकीय अंबेडकर बालिका प्लस 2 आवासीय विद्यालय, सिलार, औरंगाबाद का निरीक्षण किया गया।

वीपीआई नेता

इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा छात्राओं के लिए स्कूल में झूला लगवाने का आदेश दिया गया। विद्यालय के साफ-सफाई के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया गया कि 3 बार टेंडर रद्द हो जाने के कारण सफाई कर्मी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सफाई कर्मी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

लोजपा नेता. . .

जिला पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय में चल रहे स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया गया। इस स्मार्ट क्लास की विशेषता यह है कि फेसबुक पर ,,उन्नयन क्लासेस वेस्ट चंपारण ,, के तर्ज पर काम करता है। उन्नयन क्लासेस वेस्ट चंपारण के तहत एक रूटीन के तहत विभिन्न विषयों का समय निर्धारित है और उस समय पर उनका लाइव प्रसारण होता है तथा फेसबुक के माध्यम से आवासीय विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को क्लास में पढ़ाई कराया जाता है।

मदनपुर प्रखंड प्रमुख

निरीक्षण के समय नौवीं क्लास के छात्राओं को भूगोल विषय पढ़ाया जा रहा था इस संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई।

पूर्व मुखिया

निरीक्षण के समय विद्यालय में जिला पदाधिकारी के समक्ष जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद तथा विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.