Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Aurangabad: डीएम ने किया निकाय चुनाव के लिए EVM मशीनों के मॉक पोल एवं मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण

0 113

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में चल रहे आगामी नगर निकाय चुनाव में उपयोग किए जा रहे ईवीएम मशीनों के मॉक पोल का सोमवार को निरीक्षण किया गया। नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया की चार नगर निकायों के लिए ईवीएम के मॉक पोल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं नगर परिषद औरंगाबाद का मॉक पॉल का कार्य कल तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक समाहर्ता के साथ गेट स्कूल में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टी के मतदान कर्मियों से मतदान कराने के संबंध में ईवीएम की जानकारी से संबंधित कुछ सवाल पूछे गए एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के उपरांत निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, वरीय प्रभारी ईवीएम कोषांग मंजू प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग कृष्णा कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.