Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम ने मिशन गृह प्रवेश के तहत निर्मित 6 आवास लाभुकों को सांकेतिक चाबी सौंप कर कराया गृह प्रवेश

0 42

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा शनिवार को मनरेगा से निर्मित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (द्वितीय चरण) अंतर्गत बारुण प्रखंड के धमनी ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन के लिए नवनिर्मित WPU का उद्घाटन किया गया। साथ ही श़ोभे खाप ग्राम में नवनिर्मित डब्ल्यूपीयू इकाई का चाबी सौंपा गया और भवन का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही धमनी गोला गांव में इंदिरा आवास योजना के 6 लाभुक सविता देवी, मुन्नी देवी, कलावती देवी, संगीता देवी, कौशल्या देवी एवं चिंता देवी के नवनिर्मित आवास का गृह प्रवेश जिला पदाधिकारी के द्वारा फीता काटकर कराया गया। सभी लाभुकों को घर की चाबी सौंपी गई।

इसके पश्चात प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में ग्रामीण विकास के प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना तथा जीविका द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा किया गया। जिसमें सभी आवास योजना के कर्मी मनरेगा के सभी कर्मी एवं जीविका के बीपीएम उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, निदेशक डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, जिला समन्वयक रौशन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड समन्वयक, माननीय मुखिया जी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.