BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: कृषि वर्ष 2022- 23 अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण शनिवार यानी 19 नवंबर 2022 को सदर प्रखंड औरंगाबाद अंतर्गत पड़रावा पंचायत के जोकहरी ग्राम में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत धान फसल कटनी प्रयोग संपादित किया गया, जिसका निरीक्षण जिला के जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा किया गया।
किसान भावेश चौबे के खेत मे फसल कटनी प्रयोग का शुभारंभ किया गया। फसल कटनी प्रयोग श्रीमती शांति कुमारी किसान सलाहकार पड़रवा पंचायत द्वारा संपादित किया गया। 10 गुने 5 मीटर 50 वर्ग मीटर में फसल कटने के उपरांत हरा दाना का वजन 37 किलो 685 ग्राम प्राप्त हुआ।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत फसल कटनी प्रयोग योजना एवं विकास विभाग के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तत्वधान में किया जाता है। यह पंचायत स्तर पर प्रति पंचायत कुल 5 प्रयोग किए जाते हैं, इस प्रकार औरंगाबाद जिले के सभी अंचलों में कुल 1015 प्रयोग आयोजित है। जिला सांख्यिकी कार्यालय औरंगाबाद द्वारा उपलब्ध कराई गई सम संभाविक संख्या के आधार पर प्राप्त राजस्व ग्राम के खेसरा संख्या में ही निर्धारित मानक के अनुसार 10 गुने 5 मीटर अर्थात 50 वर्ग मीटर में कटनी प्रयोग किए जाते हैं। इन्हीं प्रयोगों के आधार पर राज्य स्तर पर उपज दर का आकलन किया जाता है।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय जोकहरी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से पूछताछ की एवं विद्यालय में बने मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री रणवीर सिंह ,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सतीश कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रविराज ,अवर सांख्यिकी पदाधिकारी श्री बृजेंद्र कुमार सिंह ,श्री अभय कुमार सिंह, श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।