Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: DM और SP ने की सीएम की समाधान यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक, 194 स्थलों पर होगी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती

0 241

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा 13 फरवरी 2023 को अपराहन में प्रस्तावित सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के मद्देनजर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ रविवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंचकर तत्पर रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब संबंधित एसडीएम एवं एसडीपीओ से साझा करने का निर्देश दिया गया।

गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं मीडिया कर्मियों को पास निर्गत किया गया है। जिसके बगैर प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने का निदेश दिया गया।

गौरतलब हो कि इस दौरान कुल 194 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने लिए जिम्मेवार होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.