Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम और एसपी ने किया इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण, एक वारंटी भी गिरफ्तार

0 195

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक– 01 फरवरी 2023 को थानाध्यक्ष अम्बा थाना के द्वारा शमशाद हुसैन ग्राम- रहम बिगहा एंव गोविंद सिंह ग्राम झकरी को गिरफ्तार कर जिला नीलाम पत्र के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ थानाध्यक्ष अम्बा थाना के द्वारा बताया गया की शेष वारंटियों के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि कुल – 445 बकायेदारों के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट एंव 19 बकायदारों के विरूद्ध कुर्की जप्ती वारंट निर्गत किया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नीलाम पत्र वादों की वसूली में तेजी लाने हेतु जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया गया एवं सभी संबंधित थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिया गया कि निर्गत वारंट को जल्द से जल्द क्रियान्वयन कर नीलाम पत्र न्यायालय में संबंधित बकायदारों को प्रस्तुत करें।

 

वहीं आज दिनांक- 1 फरवरी 2023 को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के कदाचार मुक्त संचालन के मद्देनजर राजमुनी देवी बीएड कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.