Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद जिलाधिकारी ने किया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

0 153

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा बुधवार को नबीनगर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण प्रखंड एवं अंचल परिसर का निरीक्षण किया गया एवं बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ एवं राजस्व पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके पश्चात डीएम द्वारा अंचल कार्यालय पहुंचकर दाखिल खारिज, आरओआर अद्यतन करने का कार्य इत्यादि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नबीनगर अंचल में गैर मजरूआ आम एवं खास भूमि की उपलब्धता एवं अन्य विभागों के पास भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके पश्चात अपर समाहर्ता को अंचल कार्यालय का पूर्ण निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता द्वारा अंचल में संधारित सभी प्रकार की पंजियो का अवलोकन किया गया। उनके द्वारा लैंड सेटेलमेंट रजिस्टर, अभियान बसेरा, परिमार्जन पोर्टल, म्यूटेशन एवं r-o-r के कार्य का पूर्ण रूप से समीक्षा की गई। इसके पश्चात रोकड़ बही एवं बैंक पासबुक इत्यादि का निरीक्षण किया गया। अंचल नाजिर को निर्देश दिया गया कि ऑफलाइन राजस्व की वसूली करें एवं चालान के माध्यम से इससे संबंधित हेड में जमा करें।

अपर समाहर्ता द्वारा अंचल अधिकारी, नबीनगर को वर्ष वार भूमि मापी फीस की गणना कर इसे संबंधित हेड में जमा करने का निर्देश दिया गया। नीलाम पत्र पंजी अद्यतन नहीं पाई गई जिस पर अपर समाहर्ता द्वारा खेद व्यक्त किया गया एवं अंचल अधिकारी को निलाम पत्र पंजी को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया एवं निर्देश दिया गया कि रजिस्टर 9 का मिलान बैंक के रजिस्टर 10 से कर लिया करें।

अपर समाहर्ता द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को लंबित पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, अंबेडकर छात्रावास की भूमि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन के 13 लंबित प्रतिवेदन में 4 तैयार है जिसे शीघ्र ही भेज दिया जाएगा एवं 5 अभियान बसेरा के प्रस्ताव भूमि सुधार उप समाहर्ता, औरंगाबाद के कार्यालय में भेज दिया गया है।

निरीक्षण के पश्चात अपर समाहर्ता द्वारा सभी कर्मचारी एवं नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक की गई एवं दाखिल खारिज के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, क्योंकि 1800 से ज्यादा म्यूटेशन कर्मचारियों के पास लंबित पाए गए। कार्यपालक सहायकों को भी ऑनलाइन जमाबंदी के डाटा एंट्री करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

अंत में अपर समाहर्ता द्वारा अंचल कार्यालय में आए हुए आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी को इस संबंध में निर्देश दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.