Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन

0 96

 

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक 12.06.2023 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन श्रम अधीक्षक, औरंगाबाद की अध्यक्षता में श्रम अधीक्षक कार्यालय, औरंगाबाद में किया गया।

बजाज महाधमाका ऑफर

इस कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी, औरंगाबाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, औरंगाबाद, जिला बाल संरक्षण इकाई औरंगाबाद के प्रतिनिधि, जीविका के प्रतिनिधि जे जे कोर्ट के श्री अरुण कुमार सिंह, श्रमिक संगठन से श्री उपेंद्र यादव, श्री विजय सिंह, जिला परिषद सदस्य श्री हरिराम, एनजीओ के प्रतिनिधि तथा सभी प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित हुए।

इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, रफीगंज, श्री बबलू कुमार द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्रति एवं विनि) अधिनियम 1986 के विभिन्न प्रावधानों का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि द्वारा विमुक्त बाल श्रमिकों को पुनर्वासन हेतु किए गए कार्यों का विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

श्रम अधीक्षक औरंगाबाद, श्री फिरोज अहमद द्वारा बताया गया कि विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर 30 अप्रैल से लेकर 11 जून 2023 तक विभिन्न प्रखंडों में जन जागरूकता अभियान का संचालन किया गया तथा धावा दल के माध्यम से छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया तथा दोषी नियोजकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, ओबरा द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मदनपुर द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.