Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: अदरी नदी में साफ-सफाई को लेकर जिला गंगा समिति ने की बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

0 111

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक –12 सितम्बर 2023 को अपर समाहर्ता, मनोज कुमार द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि जिला गंगा समिति का इस जिले में महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान अदरी नदी में गंदगी को लेकर साफ सफाई कराने के बात पर विशेष चर्चा की गई। इसके लिए नदियों में किसी तरह का कूड़े–कचरे ना फेंकने की सलाह हेतु स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को भी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कराने पर भी जोर दिया गया। बताया गया कि केवल छठ–घाटो को ही नहीं बल्कि नदियों को भी साफ सुथरा रखने की आवश्यकता है। नदी के किनारे गुजर–बसर करने वाले लोगों को भी जागरूक करने पर विमर्श किया गया।

इस बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए प्रचार–प्रसार एवं इच्छुक किसान को प्रशिक्षण कराने हेतु इस खाद से मिलने वाले फायदे के बारे में लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। इससे संबंधित केंद्र तथा राज्य सरकार के स्तर से योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार (परीक्ष्यमान), नगर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, रामेश्वर प्रसाद, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.