Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: दानी बिगहा बस स्टैंड का नाम राम विलास सिंह यादव होगा, वहीं 42.99 करोड़ रुपये की योजनाओं को मिली मंजूरी

0 276

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद मुख्यालय में बन रहे दानी बिगहा स्थित निर्माणाधीन बस स्टैंड का नाम पूर्व कारा मंत्री राम विलास सिंह यादव के नाम पर होगा। यह प्रस्ताव सभी जिला पार्षद सदस्यों की सहमति से पारित किया गया। शनिवार को औरंगाबाद जिला परिषद् के सभागार में आयोजित की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया । इसे लेकर एक कमिटी का गठन किया गया जिसकी अध्यक्ष ज़िला परिषद् अध्यक्ष प्रमिला देवी को बनाया गया। जबकि सदस्य के रूप में ज़िला परिषद् सदस्य शंकर यादव, शशि भूषण शर्मा, अनिल कुमार, किरण सिंह एवं सुरेंद्र यादव को बनाया गया।

इसके अलावा भी इस बैठक में कई योजनाओं को लेकर चर्चा हुई जिसमें मनरेगा समेत ज़िले के एक लाख 16 हज़ार 135 सुखाड़ प्रभावित परिवारों को 40 करोड़ 64 लाख रूपयों की राशि का वितरण किया गया। मदनपुर प्रखंड में सरकारी भूमि संरक्षित कर तालाब निर्माण, ज़िले में धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने पर विचार विमर्श किया गया। रफीगंज डाक बंगला परिसर में जननायक व पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर कि प्रतिमा लगाने हेतु प्रस्ताव पारित हुआ।

वहीं इस बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आवास को जिला परिषद् अध्यक्ष का आवास घोषित किया गया। षष्टम वित आयोग में 18 करोड 64 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत किया गया। पंचम वित्त के तहत दो करोड़ 35 लाख रुपयों के राशि की स्वीकृति मिली। वहीं 15वीं वित्त आयोग के तहत 22 करोड़ को स्वीकृत किया गया।

इस बैठक में सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, एमएलसी दिलीप सिंह, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, आपदा प्रबंधन के मणिकांत, समेत कई अन्य वरीय पदाधिकारी एवं जिला पार्षद सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.