BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद: विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहायक समाहर्ता शुभम कुमार ने छात्रों को दिया मार्गदर्शन
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: आज दिनांक 16 मई 2023 को सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद में शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता औरंगाबाद के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन सत्र में संबोधन किया गया।
गैरतलब हो कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का संचालन सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में किया जा रहा है । इसमें बीपीएससी की तैयारी के लिए एक बैच चलता है एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए एसएससी का बैच चलता है। अपने संबोधन के आरंभ में उन्होंने सबसे पहले छात्रों से उनकी समस्याओं को सुना उसके बाद एक क्रम से अपने अनुभव के आधार पर तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस मार्गदर्शन सत्र की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इसका लाइव प्रसारण वेबसाइट लिंक के माध्यम से बिहार राज्य के अंतर्गत सभी छात्रावासों एवं प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्रों में की गई।
अपने 2 घंटे से अधिक के संबोधन में उन्होंने छात्रों को कहा कि सबसे पहले अपना किसी एक लक्ष्य को सेट करिए और उसी को टारगेट करते हुए लगातार परीक्षा दीजिए। अपने प्रत्येक परीक्षा को अंतिम परीक्षा मानते हुए तैयारी करके दीजिए। अपना खाना खाने के समय को समाचार सुनने में लगाइए खासकर पढ़ाई से संबंधित समाचार ही सुनिए। सोशल मीडिया से दूर रहिए क्योंकि इसमें हमेशा मैसेज आते रहता है और कोई भी आदमी उसे देखने में व्यस्त हो जाता है इसके कारण पढ़ाई में ध्यान केंद्रित नहीं हो पाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के विषय में श्री शुभम कुमार द्वारा बताया गया कि ई पाठशाला ऐप जिससे कि उन्होंने खुद डाउनलोड करके पढ़ा है। इसमें एनसीईआरटी की सभी किताबें उपलब्ध है और इंफॉर्मेशन गैप के कारण छात्र सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं उठा पाते हैं। प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र है यहां पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है नामांकन से लाभ होगा उन्हें पढ़ने का एनवायरमेंट मिलेगा तथा नई नई जानकारियां मिलेगी।
इन सभी के साथ-साथ उन्होंने बताया है सभी छात्रों को अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना है और इसके लिए प्रत्येक दिन 1 घंटा योगासन /एक्सरसाइज अवश्य करें।