Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की मौत, राजद प्रवक्ता ने की परिजनों को मुआवजा देने की मांग

0 184

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के फ़ेसर थाना अंतर्गत
चोरिया गांव निवासी पप्पू पाल की गुरुवार को मौत हो गई । वे 32 वर्ष के थे। कुछ दिन पहले जीटी रोड मुंशी बीघा के पास दुर्घटना के शिकार होने के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल में परिजनों के द्वारा लाया गया था। लेकिन फिर बेहतर इलाज के लिए यहां से नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार भेज दिया गया था। वहां से भी स्थिति खराब रहने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़का और एक लड़की है । बता दें कि पप्पू पाल अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। वहीं पाल के निधन के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, औरंगाबाद परिजनों के द्वारा लाया गया। जिसकी जानकारी पर इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया डॉ. मोहन कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, पंचायत समिति सदस्य अजय पासवान, ग्रामीण और समाजसेवी सुदामा सिंह, सीएससी मिथिलेश, परशुराम पाल, रमेश पाल समेत सैकड़ों ग्रामीण सदर अस्पताल में उपस्थित हुए ।

वहीं इस दौरान राजद के जिला प्रवक्ता डा. रमेश यादव भी मौजूद रहें। उन्होंने मृतक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग सरकार से की जाती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.