Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद : SP के निर्देश पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में देशी शराब, स्प्रीट, मोटरसाइकिल और मोबाइल जप्त

0 428

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान वोटरों को लुभाने के लिए कई प्रकार के हथकंडे प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा अपनाया जा रहा है। लेकिन पुलिस ने भी इस मद्देनजर अपनी गस्ती और सक्रियता पहले से बढ़ा दी है। कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। कुछ इसी तरह की छापेमारी  औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को की गई । इस दौरान छापेमारी में 596 लीटर देशी शराब, 105 लीटर स्प्रीट , 02 मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल, जप्त किया गया एवं 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

शराब

जिसमें रफीगंज थाना द्वारा 538 लीटर देशी शराब, 70 लीटर स्प्रीट,01 मोटरसाइकिल, सलैया थाना द्वारा 35 लीटर स्प्रीट,01 मोटरसाइकिल, कासमा थाना द्वारा 40 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। वहीं मदनपुर थाना द्वारा 10 लीटर देशी शराब , 01 मोबाइल जप्त किया गया एवं 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बारुण थाना द्वारा 08 लीटर देशी शराब जप्त किया गया एवं 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। नगर थाना द्वारा 01 व्यक्ति को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जबकि नवीनगर थाना द्वारा 01 व्यक्ति को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

शराब

गौरतलब हो कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। इस दौरान किसी भी प्रकार के इससे संबंधित सामग्री बेचने पर प्रतिबंध है। हाल में नशा मुक्ति दिवस के मौके पर राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी कर्मचारियों और प्रशासनिक महकमे के लोगों को शपथ दिलाई गई थी। साथ ही शराब बंदी के बावजूद अगर इस तरह के कार्य में संलिप्त पाये जाते हैं तो कारवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.