Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जमुआइन ग्राम में विखंडित हुई मूर्ति की पुनः प्राण-प्रतिष्ठा के लिए जलभरी कार्यक्रम में उमड़ी श्रध्दालुओं की भीड़

0 183

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: गुरुवार को औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के जमुआइन गांव में विखंडित हुई मूर्ति के दोबारा प्राण-प्रतिष्ठा के लिए ग्रामीणों द्वारा भारी संख्या में जलभरी का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान महिला एवं पुरूष श्रध्दालुओं के द्वारा जमुआइन ग्राम से पैदल चलकर थबई, गांधी नगर, पाठक बिगहा होते हुए मदनपुर सूर्य मंदिर स्थित तालाब से जलभरी किया गया। इसके बाद सभी श्रद्धालु जमुआइन ग्राम लौट गये।

इस बारे में धर्म प्रसार विभाग प्रमुख डॉक्टर संत प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार से 24 घंटे का अखंड पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जो 10 बजे दिन से शुरू होकर शनिवार 10 बजे तक होगा। रविवार को भगवान् शिव और देवी मां के विखंडित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।जबकि प्राण- प्रतिष्ठा के लिए मुख्य श्रोता के रूप में संदीप और उनकी धर्म पत्नी रहेंगी। वहीं सोमवार को भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

वहीं इस जलभरी कार्यक्रम में रामस्वरूप साव, अनिल ठकराल, बुधन बाबा, नवीन पाठक, रेखा कुमारी , शिवानी कुमारी, अंजलि कुमारी, रीना देवी, संगीता कुमारी, सरस्वती कुंअर, विवेक कुमार समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.