Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: 14 लाख 75 हजार बच्चों और किशोरों को खिलाई जाएगी कृमि मुक्ति की दवा

0 74

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर अनुग्रह मध्य विद्यालय में दीप प्रज्वलित कर एवं छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर उद्घाटन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच कृमि मुक्ति दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह द्वारा दी गई.

इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 14 लाख 75 हजार बच्चों और किशोरों को कृमि मुक्ति की दवा यानी पेट में परजीवी के रूप में रहने वाले कीड़ों को मारने की दवा खिलाने के उद्देश्य से कृमि मुक्ति अभियान शुरू हुआ है. इस अभियान के तहत 7 नवंबर एवं 11 नवंबर को कृमि नाशक दवाई खिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी कारणवश जो बच्चे 7 नवंबर को दवा नहीं खा सकेंगे उनको 11 नवंबर को मापअप डे आयोजित कर दवा खिलाई जाएगी.

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन की सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनु सिंह, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार, अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, यूनिसेफ के अधिकारी कामरान खान, केयर की टीम लीडर उर्वशी प्रजापति, स्वास्थ्य प्रबंधक शाहीन अख्तर, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, पिरामल हेल्थ संस्था के टीम लीडर धनंजय कुमार, यूएनडीपी संस्था के पदाधिकारी अर्शी खान, बीएमसी श्याम खत्री सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.