BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कैसे जिले के नागरिक अपने विधिक अधिकार को प्राप्त करते हुए वरिष्ठ नागरिक सशक्त हों इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा प्राधिकार के सभागार में जिले के वरिष्ठा नागरिकों के साथ एक सेमिनार किया गया। जिसमें जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ व्यक्तियों, पेंशनरों अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मियों के साथ-साथ अन्य लोगों की भागीदारी रही।
इस सभा सह सेमिनार को सम्बोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव प्रणव शंकर ने कहा कि आप समाज के साथ-साथ परिवार के लिए भी एक बट वृक्ष के समान है और आपका अनुभव की फायदा आपके परिवार एवं समाज के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यो में मिले इसके लिए आपके साथ यह सेमिनार आयोजित किया गया है ताकि जो अनुभव आपने लम्बी जीवन में पाया है चाहे वह मिठा हो या कड़वा उससे सिख लेने की आवश्यकता समाज को है और आपके अनुभव से जो लाभ समाज को मिल सकता है उसके लिए आज भी आप पुरी तरह सजग हैं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपके अनुभव के आधार पर समाज को बेहद ही खुशनुमा बनाने का प्रयास कर रही है जिसमें भेद-भाव का स्थान न के बराबर हो।
सचिव ने वरिष्ठ नागरिकों को नालसा की योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा उन्हें बताया गया कि अगर उन्हें जानकारी प्राप्त हो कि किसी वरिष्ठ नागरिक के साथ कहीं गलत अथवा अवैधानिक समस्या उत्पन्न हो रही हो तो प्राधिकार उनके साथ सदैव मदद के लिए खड़ा रहेगा और आप सभी निःसंकोच प्राधिकार अथवा मुझसे सीधा सम्पर्क कर सकते हैं और आपको हर संभव मदद देने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूँगा। इस अवसर पर विधि संघ के अध्यक्ष श्री रसिक बिहारी सिंह जो स्वयं भी कई सामाजिक गतिविधियों में रूचि रखते हैं, जो स्वयं भी वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं उन्होंने सेमिनार सह जागरूकता कार्यक्रम उपस्थित सबसे वरिष्ठ नागरिक जो इस जिले के जाने-माने शिक्षक रहें हैं और वर्तमान में उनकी आयु 90 से भी अधिक हैं उनका मैं खुद शिष्य रहा हूँ और मैं जिला विधि संघ के अध्यक्ष होने के नाते और वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आ जाने के नाते मैं स्वयं प्रयास करूंगा कि जो भी वरिष्ठ नागरिक समस्याओं से दो-चार होते हुए मिलेंगें उन्हें हर संभव मदद करूंगा। कहा जाता है कि अधिवक्ता समाज के निर्माण भूमिका निभाता है और मैं उस भूमिका का निर्वह्न करने में हमेशा तत्पर रहूंगा।
विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा नागरिको का सशक्तिकरण तथा हक हमारा भी तो है कार्यक्रम के तहत 12 दिवसीय चलने वाला वृहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं और कई कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।