Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अटल जयंती: PM मोदी ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी रहे मौजूद

0 73

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहा है। वहीं PM मोदी ने भी सदैव अटल पहुंच श्रद्धांजलि दी और नमन किया। दरअसल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की आज 98वीं जन्म जयंती है, जिसे बीजेपी गुड गवर्नेंस डे के रूप में पूरे देश में मना रही है। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह पूर्व पीएम की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्रियों और नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि दी. समाधि स्थल पर ही आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अनूप जलोटा ने अटल जी के पसंदीदा भजन गाए। भाजपा देशभर में सभी बूथों पर अटल जयंती को व्यापक स्तर पर मना रही है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। उनका छात्र जीवन से ही राजनीतिक गतिविधियों में गहरा रुझान रहा। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने हिस्सा लिया और जेल भी गए। कॉलेज और स्कूली शिक्षा ग्वालियर से पूरी हुई। उन्होंने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज से स्नातक किया। अटल जी ने अपने पिता के साथ ही कानपुर के डीएवी कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की। दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे और हॉस्टल में एक ही कमरे में रहा करते थे। वर्ष 2018 में 16 अगस्त को उनका निधन हुआ। एक आदर्श राजनेता के तौर पर मशहूर अटल बिहारी वाजपेयी पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने 26 राजनीतिक दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। वर्ष 2014 में अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय जी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.