Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

केंद्रीय विद्यालयों में 13000 से अधिक पदों पर आवेदन शुरू, TGT, PGT, लाइब्रेरियन, प्रिंसिपल समेत कई पदों होगी भर्ती

0 264

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: केंद्रीय विद्यालयों में नौकरी करने की चाह्त रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। जिसके तहत 13,000 से अधिक पद भरे जा रहे हैं। अगर आप भी लंबे समय से सरकारी नौकरी केंद्रीय विद्यालय में करने के लिए तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए आज से यानी 5 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में जल्द से आवेदन करें । इससे संबंधित जानकारी इस प्रकार है।

केंद्रीय विद्यालय

इन पदों पर होगी भर्ती

केंद्रीय विद्यालय संगठन, KVS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 13,404 पद भर्ती के माध्यम से भरे जा रहे हैं। इनमें टीचिंग पदों की वैकेंसी कुछ इस प्रकार है-

• पीआरटी – 6414

• पीआरटी म्यूजिक – 303

• पीजीटी – 1409

• टीजीटी – 3176

• प्रिंसिपल – 239

• वाइस प्रिंसिपल – 203

वहीं नॉन टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी डिटेल निम्नलिखित है-

• जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 702

• स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 54

• वरिष्ठ सेक्रेटेरियल सहायक – 322

• हिंदी अनुवादक – 11

• सहायक खंड अधिकारी – 156

• सहायक इंजीनियर सिविल – 2

• वित्तीय अधिकारी – 6

• लाइब्रेरियन – 355

• असिस्टेंट कमिश्नर – 52

वहीं आवोदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास व्यक्तिगत ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर होना चाहिए। आवेदन पत्र भरने के बाद फ़ोटो, सिग्नेचर एवं अंगूठे की स्कैन्ड की हुई प्रति अपलेड करनी होगी।

केंद्रीय विद्यालय

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 दिसंबर 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक चलेगी। यानी की आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। अलग अलग पदों के लिए विभिन्न डिग्रियां शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई हैं। जिसकी पूरी जानकारी उम्मीदवार भर्ती के नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

1500 रुपये होगा आवेदन शुल्क

केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा निकाली गयी भर्ती के लिए आवेदन का शुल्क 1500 रुपये रखा गया है। उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपना पूरा व्यक्तिगत विवरण देना होगा। इसमें मोबाइल नंबर, इमेल आईडी आदि पहले दर्ज कराया होगा। पहले पेज का विवरण साइन अप करना होगा। इसके बाद संस्थान की तरफ से दिए गए विवरण के माध्यम से अभ्यर्थी को फिर से लॉगइन करना है। इसके बाद पूरा आवेदन भरना है। इस दौरान आवेदक को पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए 1500 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए आवेदन करने के लिए कुछ कम रूपये देने होंगे। आवेदन का शुल्क आवेदक को ऑनलाइन ही जमा करना होगा

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो आवेदन करने से पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें । फिर अपने योग्यता अनुसार आवदेन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.