Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मुख्यमंत्री के काफिले के लिए रोकी गई एंबुलेंस, लोजपा नेता ने नीतीश कुमार को कहा- संवेदनहीन

0 264

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा दौरे के दौरान उनके काफिले के लिए एक एंबुलेंस को लगभग आधे घंटे तक शुक्रवार को रोककर रखा गया। जिसे लेकर अब विपक्षी पार्टी लोजपा, रामविलास के बिहार प्रदेश महासचिव सह रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे मनोज कुमार सिंह ने निशाना साधा है।

लोजपा

सीएम नीतीश के काफिले के लिए एंबुलेंस को रोके जाने के मामले पर लोजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता पर सवाल उठाया है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी चिराग पासवान का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। चिराग पासवान मरीज की जान बचाने के लिए अपना काफिला रोककर एंबुलेंस को रास्ता देते हैं। नीतीश कुमार का प्रशासन उनके काफिले के लिए एंबुलेंस को रोकता है। जनता जान बचाने वाले को चुनेगा या जान के साथ खेलने वालों को?

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा के दौरे पर थे। इसी दौरान उनका काफिला फातुहा के पास से गुजर रहा था। मुख्यमंत्री के काफिले को रास्ता देने के लिए ट्रैफिक को काफी देर तक रोककर रखा गया। इस ट्रैफिक में एक एंबुलेंस भी थी। इस एंबुलेंस में एक बच्चा था, जिसे इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था। इससे पहले भी अगस्त महीने में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। उस समय भी सीएम नीतीश कुमार के काफिले के लिए मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को पुलिस ने रोक दिया था। एंबुलेंस में मरीज काफी नाजुक हालत में था, ऐसे में एंबुलेंस में मौजूद परिजन रोते बिलखते हुए उन्हें निकलने की गुहार लगाते रहे थे।इसके बावजूद पुलिस ने एंबुलेंस को तब तक रोके रखा था, जब तक सीएम का काफिला निकल नहीं गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.