Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आमस प्रखंड: रामपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की कल निधन के बाद आज उनके भाई की भी मौत, पंचतत्व में हुए विलीन

0 758

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: गया जिले के आमस प्रखंड के रामपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की शनिवार की  निधन के बाद आज अंतिम संस्कार किया गया था। लेकिन इसी बीच संध्या 5 बजे के करीब उनके भाई चलित्र यादव का भी निधन हो गया है । खबर सुनते ही क्षेत्र के आसपास में मातम पसरा गया । घर के चारों तरफ चीख-पुकार मची है। बता दें कि चलित्र यादव की तबीयत खराब रह रही थी। इसी के शोक में कल शनिवार को सुरेंद्र यादव का निधन हुआ था।

दीवाली पूजा ऑफर

आपको बता दें कि कल यानी शनिवार को ही शाम 5 बजे के आसपास चलित्र यादव के छोटे भाई पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव का आकस्मिक मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी। वहीं रविवार को दिन में 11 बजे के आसपास उनकी अंत्येष्टि की गई थी। वहीं जैसे ही इस बात की सूचना उनके बड़े भाई चलित्र यादव को हुई  जिनकी तबीयत पहले से ही खराब थी शाम 5 बजे के आसपास उन्होंने भी दुनियां को अलविदा कह दिया ।

पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की शव यात्रा

एक साथ, एक ही घर में दो लोगों की मौत से घर में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। चारों तरफ सन्नाटा एवं मातम पसरा है। सभी की जुबान से एक ही बात निकल रही है। ईश्वर ऐसा दुःख किसी को न दें। इस घटना को सुनकर शुभचिंतकों की रात्रि में भी भीड़ उमड़ पड़ी। पंचायत के मुखिया अनुराग रंजन उर्फ डब्लू पासवान ने कहा कि इस घटना से गांव के एवं आसपास के सभी लोग स्तब्ध हैं। घटना से पंचायत के लोग काफी मर्माहत हैं। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें । मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और नमन करता हूँ।

आपको बता दें कि चलित्र यादव की अंत्येष्टि रात्रि में ही 9 बजे के आसपास उनके गांव पहारपुर के श्मसान घाट पर कर दी गई। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र संजय यादव ने दिया। बता दें कि उनके भाई सुरेंद्र यादव की अंत्येष्टि भी वहीं पर की गई थी। वहीं उनकी मौत पर समाजसेवी केदार साह (खिरियावा) ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक ही घर से दो लोगों का निधन होना मर्माहत करनेवाली खबर है। मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। जबकि सैकड़ों ग्रामीणों, गणमान्य लोगों एवं परिजनों ने श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम दर्शन कर नमन किया और श्रध्दांजलि दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.