Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

गया के बारा नरसंहार में 31 साल बाद मुख्य आरोपी किरानी यादव को उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी

0 372

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में कई जातीय नरसंहार हो चुका है। उन्हीं जातीय नरसंहारो में एक चर्चित नरसंहार गया जिले के टिकारी प्रखंड के बारा गांव का भी है। जहाँ आज से 31 साल पहले यह घटना घटी थी। अब उन्हीं 35 मृतकों को गुरुवार को इंसाफ मिला है। दरअसल
कोर्ट ने नरसंहार के मुख्य आरोपी किरानी यादव को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही आरोपी पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

बारा नरसंहार

घटना 12 फरवरी 1992 की है। जब गया जिले के टिकारी प्रखंड के बारा गांव में नक्सली संगठन एमसीसी (MCC) के सैकड़ों हथियारबंद उग्रवादियों ने धावा बोलकर एक ही जाति के 35 लोगों की गला रेतकर हत्‍या कर दी थी।

नरसंहार

वहीं इस घटना के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने पीड़ितों के आश्रितों को नौकरियां देकर मरहम लगाने का प्रयास किया था। परंतु उन पीड़‍ितों में से 11 परिवार ऐसे थे, जिन्हें यह लाभ नहीं मिल सका था। हालांकि अभीतक कई मृतक के परिवार नौकरी की आस लगाए बैठे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.