Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, औरंगाबाद के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 01 दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

0 148

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक– 16 सितंबर 2023 को योजना भवन के सभागार में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, औरंगाबाद के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

गौरतलब हो कि पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ (SHS) अभियान – 2023 का संचालन दिनांक 15 सितंबर, 2023 से 02 अक्तूबर, 2023 तक किया जाना है। इस वर्ष का विषय “कचरा मुक्त भारत (Garbage Free India)’ है, जिसके अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम, गांव एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, दिवाल चित्रण, स्वच्छता चौपाल इत्यादि गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

समुदाय को अपने गांव को ‘ओडीएफ-प्लस मॉडल” बनाने के लिए जन-भागीदारी, अपशिष्ट प्रबंधन के उपायों को अपनाने एवं उपयोगिता शुल्क संग्रहण के प्रति विशेष रूप से उत्प्रेरित किया जाएगा।

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के संचालन हेतु निम्न निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है -हर दिन एक गांव अभियान* के तहत जिला/अखंड स्तर से प्रतिदिन एक गांव में विशेष अभियान का संचालन किया जाएगा। इसके अंतर्गत खुले में शौच वाले स्थान पर सुबह-सुबह निगरानी, छूटे हुए परिवारों को शौचालय सुलभता, समुदाय को अपशिष्ट प्रबंधन में भागीदारी हेतु उत्प्रेरण, गतिविधियों तथा स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया जाएगा। *मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी* के तहत ग्राम पंचायत के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जाएगा। *सफाई मित्र सुरक्षा शिविर* लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत कार्य कर रहे सभी स्वच्छता कर्मियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य, बीमा इत्यादि से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा एवं ग्राम पंचायत/प्रखंड स्तर पर सुविधा अनुसार दिनांक 17 सितंबर 2023 एवं इसके उपरांत सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। *भारतीय स्वच्छता लीग 2.0* जिला के प्रमुख पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों पर दिनांक 17 सितंबर 2023 को स्वच्छता अभियान का संचालन किया जाएगा। *जीविका आधारित सामुदायिक उत्प्रेरण* के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान में जीविका के समुदाय आधारित संगठनों एवं जीविका दीदियों का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। *स्कूल आधारित गतिविधियां* बच्चे, व्यवहार परिवर्तन के प्रमुख संदेशवाहक है। बच्चों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जन जागरूकता की गतिविधियों का हिस्सा बनाया जाना है। स्कूलों में “स्वच्छता की कक्षा”का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल/कॉलेज में किशोरी एवं युवतियों को माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाएगा। *अभिसरण* अभियान के सफल संचालन हेतु संबंधित विभाग तथा ग्राम पंचायत स्तर पर मुखिया, वार्ड सदस्य, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विकास मित्र, रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, जीविका दीदी इत्यादि का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। उपयोगिता शुल्क – ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत प्रत्येक घर से एक रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 30-30 रुपया प्रति महीना उपयोगिता शुल्क लिया जाएगा। इस कार्यशाला में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सभी सदस्य,सभी माननीय प्रखंड प्रमुख,माननीय मुखिया ,सभी प्रखंड समन्वयक,प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.