Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

कोरोना कहर: कोरोना पॉजिटिव ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 26

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. अब कई जिलों में भी इसने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले का है

0 261

बिहार नेशन: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. अब कई जिलों में भी इसने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले का है जहाँ एक सप्ताह के अंदर जहां 98 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से हो गई है. मृतक कुटुंबा प्रखण्ड के चपरा गांव के रहने वाला का था.

बताया जाता है कि चपरा गांव निवासी अभियंता अजय सिंह को गले मे खरास और बुखार की शिकायत हुई. परिजन उन्हें शनिवार को लेकर पटना चले गए जहां एंटीजेन एवं आरटीपीसीआर की जांच पॉजिटिव आई. उन्हें भर्ती कराया गया. मगर मंगलवार को उनकी मौत हो गई.परिजनों की माने तो मृतक को कोई बीमारी नही थी.

इस मौत के बाद जिले में मौत का आंकड़ा 25 से बढ़कर 26 हो गई है. मौत की पुष्टि करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में प्रतिदिन 14 सौ से 18 सौ लोगों की कोविड 19 जांच कराई जा रही है जिसके कारण जिले में पॉजिटिव की संख्या हाल के दिनों में बढ़ी है. लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.