Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: अब सरकारी शिक्षकों को समय पर मिलेगा वेतन,सॉफ्टवेयर तैयार

0 204

 

BIHAR NATION : बिहार के नये शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विभाग की कमान संभाल ली है। उन्होंने विभाग के कार्यों की जानकारी ली तथा कई निर्देश अधिकारियों को दिया । इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षकों को समय पर प्रोन्नति और वेतन देंगे । लेकिन शिक्षकों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी होगी ।

विजय चौधरी शुक्रवार को विभागीय प्रमुखों के साथ मीटिंग की। बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्राथमिक निदेशालय और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशकों ने प्रजेंटेशन दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक में चल रही शिक्षकों की बहाली कोर्ट के हस्तक्षेप के चलते नहीं हो पा रही है। हस्तक्षेप खत्म होते ही यह बहाली होगी। बहाली में आरक्षण के नियमों का पूर्ण रूप से पालन होगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की डिग्री की जांच को लेकर सॉफ्टवेयर तैयार हो चुका है।बहुत जल्द इसपर अमल होगा।सॉफ्टरवेयर बन जाने के बाद प्राथमिक निदेशालय ऐसे शिक्षकों को अपनी डिग्री अपलोड करने के लिए समय निर्धारित करेगा।

आपको बता दें, कि बिहार के करीब एक लाख नियोजित शिक्षकों की निगरानी जांच अब तक बाकी है। सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी नियोजन इकाई फोल्डर नहीं दे रहे जिसके निगरानी जांच बाधित है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.