Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: पंचायत चुनाव से पहले बदले जाएंगे 200 से अधिक प्रखंड विकास पदाधिकारी

0 208

 

BIHAR NATION: बिहार में पंचायत सवाल चुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारियां जोरों पर है। पंचायत चुनाव को लेकर सरकार अब प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी मे जुटा है। इसके तहत जिले में तैनात अधिकारियों का भी ट्रांसफर की जा सकती है। खबर है कि ग्रामीण विकास विभाग प्रखंड विकास पदाधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर भी सूची तैयार कर रहा है।

बिहार पंचायत चुनाव के पहले ही राज्य सरकार कई विभागों के अधिकारियों की बदली करने जा रही है। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखा है। जिसमें चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया है। जिसमें अधिकारियों की कार्यप्रणाली व चुनाव ड्यूटी से संबंधित पात्रता वगैरह का जिक्र है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपने पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव के दौरान कोई भी निर्वाची पदाधिकारी अपने गृह जिले की पोस्टिंग में नहीं रहेगा। साथ ही एक ही जिला में चार साल से लागतार या तीन साल जमे अधिकारियों को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। 21 जून तक ऐसे अधिकारी उस जगह से हटा लिए जाएं। बता दें कि प्रखंड स्तर पर बीडीओ ही निर्वाची पदाधिकारी बनाए जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.