Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पटना में PM मोदी RJD पर बरसे, पूछा- जंगलराज के युवराज के राज में क्या बिहार बन पाएगा IT हब

पीएम मोदी ने पटना की रैली में कहा है कि पटना मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है वहीं उन्होंने ये कहा है कि पटना ने अब गंगा मईया पवित्र हो रही हैं।

0 198

पीएम मोदी ने पटना की रैली में कहा है कि पटना मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है वहीं उन्होंने ये कहा है कि पटना ने अब गंगा मईया पवित्र हो रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि पटना में आईटी की बड़ी कंपनी ने भी अपना ऑफिस खोला है।पीएम ने कहा कि मैं पटना के लोगों से जानना चाहता हूं कि क्या जंगलराज में बिहार आईटी हब बनने का सपना भी देख सकता था।पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज बिहार को आईटी के क्षेत्र में आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा क इसका जवाब बिहार की जनता मुझसे ज्य़ादा जानती है।

पीएम मोदी ने पटना रैली में आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा, बिहार के एक-एक व्यक्ति के साथ अन्याय किया, दलितों-पिछड़ों-वंचितों का हक भी हड़प लिया, क्या वे लोग बिहार की उम्मीदों को समझ भी पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.